Breaking News

ट्रंप ने दुश्मनी भुलाकर चीन को भेजा न्योता, लेकिन जिनपिंग के दिल में..

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को एक बार फिर अमेरिका की कमान संभालने जा रहे हैं. अगले महीने होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को जनवरी में अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने लिए न्योता दिया था, लेकिन जिनपिंग के इस समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है. गुरुवार को ट्रंप की ओर से चुनी गई प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने फॉक्स न्यूज़ पर शी जिनपिंग को न्योता भेजे जाने की रिपोर्ट की पुष्टि की. उन्होंने इसे दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की कोशिश के तौर पर बताया, जो लंबे समय से एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिनपिंग, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के न्योते को स्वीकार करने के लिए बहुत जोखिम भरा मानेंगे. साथ ही ट्रंप के इस व्यवहार का दोनों देशों के बीच बढ़ते प्रतिस्पर्धी संबंधों पर कोई खास असर नहीं होगा, क्योंकि व्हाइट हाउस में सत्ता बदल रही है.

ट्रंप शासन में प्रेस सचिव की भूमिका में नज़र आने वाली कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को पुष्टि की कि नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने 20 जनवरी के समारोह में चीन के राष्ट्रपति को आमंत्रित किया है. लेकिन वाशिंगटन स्थिति चीनी दूतावास ने कहा है कि उसके पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि विशेषज्ञों को नहीं लगता कि शी अगले महीने वाशिंगटन आएंगे.

पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री के तौर पर काम कर चुके डैनी रसेल का कहना है कि, ‘क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि जनवरी में वाशिंगटन DC में शी जिनपिंग पोडियम के नीचे बैठे हों. और डोनाल्ड ट्रंप को उनके शपथ ग्रहण भाषण के दौरान घूर रहे हों?’ रसेल ने कहा कि जिनपिंग खुद को किसी विदेशी नेता, खास तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की जीत का जश्न मनाने वाले एक साधारण गेस्ट के तौर पर सीमित नहीं होने देंगे.