दिल्ली (Delhi) के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है। केजरीवाल ने मंगलवार को ऑटोवालों के लिए पहली बड़ी गारंटी का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑटो ड्राइवरों का बीमा कराया जाएगा। दिल्ली सरकार ऑटोवालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा भी उठाएगी। ऑटो चालक की बेटी की शादी में 1 लाख की आर्थिक मदद भी प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं वर्दी के लिए साल में 2 बार ऑटो वालों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।
ऑटोवालों के लिए 5 बड़े ऐलान
1-ऑटोवालों का 10 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस।
2-ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी में दी जाएगी 1 लाख की आर्थिक मदद।
3-ऑटो वालों की वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500-2500 रुपये दिए जाएंगे।
4-ऑटोवालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।
5-‘पूछो ऐप’ फिर से चालू किया जाएगा।