Breaking News

खरगोन के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा का निधन, आज शाम अंतिम संस्कार

मप्र (MP) के खरगोन (Khargone) के प्रसिद्ध संत ( famous saint) सियाराम बाबा (Siyaram Baba) नहीं रहे। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद क्षेत्र में निमाड़ के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा के निधन की खबर ने उनके भक्तों को दुखी कर दिया। बाबा पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। आज शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पिछले दिनों ही उनके निधन की अफवाह फैली थी। प्रशासन ने उस समय ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की थी।
मेडिकल टीम कर रही थी मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा प्रतिदिन वीडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सकों और आश्रम के सेवादारों से संत के स्वास्थ्य संबंधी अपडेट ले रहे थे। सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस नेता अरुण यादव ने भी संत सियाराम बाबा के दर्शन कर किए थे।

आश्रम में ही मिल रही थी मेडिकल फेसिलिटी
खरगोन के सीएमएचओ डॉक्टर एम एस सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आश्रम में ही मेडिकल फेसिलिटी उपलब्ध कराई गई थी। मेडिकल कॉलेज इंदौर की टीम ने बाबा के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जो सलाह दी गई है उसी के मुताबिक उपचार दिया जा रहा था।

क्यों भर्ती हुए थे बाबा
सियाराम बाबा को कुछ दिन पहले निमोनिया की शिकायत के बाद सनावद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था और वह अपने आश्रम वापस आ गए थे।