हरियाणा के नूंह में एक निजी जच्चा-बच्चा केंद्र में गर्भवती महिला की जबरन डिलीवरी करने का आरोप है। जिससे महिला और बच्चे दोनों की मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि महिला की डिलीवरी का समय नहीं हुआ था, फिर भी जबरदस्ती डिलीवरी करवाई गई। जिससे जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि नॉर्मल डिलीवरी के लिए डॉक्टर ने जच्चा को कोई दवाई पिलाई थी, जिससे महिला को खून की उल्टियां भी हुईं। डिलीवरी के समय बच्चा महिला के प्राइवेट पार्ट में ढाई घंटे तक फंसा रहा था। महिला और बच्चे की मौत के बाद से संदिग्ध जच्चा-बच्चा केंद्र पर ताला लगाकर आरोपी डॉक्टर फरार हो गया। संदिग्ध केंद्र के बाहर लिखा नाम भी पेंट कर मिटा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग इस मामले की जांच कर रहा है।
नूंह जिले के गांव पल्ला के रहने वाले मुबारिक ने चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. सर्वजीत कुमार को शिकायत दी कि 2 दिसंबर को उनकी बेटी आयशा खान को उसका पति दिलशाद पुन्हाना के एक निजी जच्चा बच्चा केंद्र में जांच के लिए लेकर गया था। तब बेटी की डिलीवरी का समय नहीं हुआ था लेकिन वहां मौजूद डॉक्टर ने तब भी नॉर्मल डिलीवरी की बात कही। दिलशाद ने डिलीवरी के लिए मना करते हुए कि अभी किसी तरह का कोई दर्द आयशा को नहीं है।
महिला को दूध में मिलाकर कुछ दवाई भी पिलाई गई
आयशा के पिता मुबारिक का आरोप है कि दिलशाद के मना करने के बाद जच्चा बच्चा केंद्र का डॉक्टर नहीं माना। इसके बाद जच्चा बच्चा केंद्र में लुहिंगाकलां के रहने वाले डॉक्टर साबिर ने आयशा को दूध में मिलाकर कुछ दवाइयां पिला दीं। आयशा के पति दिलशाद ने बताया कि दवा खाने के बाद आयशा के मुंह से खून आने लगा। इसके बाद आनन–फानन में डॉक्टर साबिर आयशा की जबरन डिलीवरी कराने में लग गया। समय पूरा नहीं होने की वजह से डिलीवरी सही से नही हो पाई। इसके बाद करीब ढाई घंटे बाद बच्चे को निकाला जा सका। तब तक बच्चे की माैत हो चुकी थी।
बच्चे की मौत के बाद महिला का काफी खून बह चुका था। जब खून काफी बह गया तो महिला को नलहड़ मेडिकल कॉलेज नूंह ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नूंह सीएमओ डॉ. सर्वजीत कुमार ने कहा है कि उन्हें बुधवार को ही शिकायत मिली है। विभाग ने जच्चा और बच्चा की मौत को लेकर छानबीन शुरू कर दी है। शहर में चल रहे अवैध जच्चा-बच्चा केंद्रों की सूची टीम द्वारा तैयार की जा रही है। जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी।