नूंह: जिले की अपराध जांच शाखा (सीआईए) तावडू को बड़ी सफलता मिली है, जब उसने झारखंड से लूटे गए करीब ढाई करोड़ रुपये के मोबाइल फोन मेवात के गांव सकारस से बरामद किए। हालांकि, इस वारदात में शामिल चार आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीआईए की टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक गिरोह ने झारखंड के धनबाद जिले से अमेजॉन की एक गाड़ी लूट ली थी, जिसमें रेडमी के मोबाइल फोन की 63 पेटियां रखी थीं। आरोपियों ने इन मोबाइल फोन को मेवात लाकर साकरस गांव के एक मकान में छिपा दिया था। पुलिस ने मौके पर छापा मारा और 1300 से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए।
यह घटना 30 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच हुई थी, जब गाड़ी चालक जाकिर ने मोबाइल फोन से भरी गाड़ी को लूटने के बाद उसे एक पेट्रोल पंप पर छोड़ दिया था। बाद में गाड़ी में नकली सील लगाकर इसे छोड़ दिया गया। गाड़ी मालिक की शिकायत पर धनबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और नूह पुलिस से सहयोग मांगा। इस पूरी कार्रवाई में तावडू सीआईए की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसने गिरोह के इस बड़े ऑपरेशन का पर्दाफाश किया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही ह ।