पंजाब डेस्कः पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, दिल्ली-अमृतसर रूट पर जल्द ही बुलेट ट्रेन दौड़ेगी, जिससे दिल्ली से अमृतसर तक का 465 किलोमीटर का सफर सिर्फ 2 घंटों में पूरा होगा। इससे पंजाब से दिल्ली जाने वाले लोगों के साथ-साथ व्यापारियों को काफी फायदा होगा।
जानकारी के अनुसार राज्य में इस हाई स्पीट रेल लाइन के लिए सर्वे का काम बड़े स्तर पर चल रहा है। सूत्रों अनुसार उक्ट ट्रेन के लिए दिल्ली और अमृतसर के बीच पड़ते 343 गांवों की जमीन एक्वाइयर की जाएगी, जिसमें दिल्ली के 22 गांव, हरियाणा के 135 और पंजाब के 186 गांव शामिल होंगे। इसके लिए गांव के किसानों से IIMR एजेंसी द्वारा मीटिंगों का दौर चल रहा है। किसानों को जमीन के लिए हर गांव के क्लैक्टर रेट पर 5 गुणा राशि दी जाएगी।
बता दें कि बुलेट ट्रेन की स्पीड अधिक से अधिक 350 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी Running Speed 320 किलोमीट प्रति घंटा और औसत रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इस ट्रेन करीब 750 यात्री सफर कर सकेंगे।