Breaking News

पंजाब में आवारा पशु के कारण बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार; Air Bag खुलने से बची चालक की जान

मोगा के कोटकपूरा बाइपास पर आधी रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार i20 कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत यह रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे।

कार चालक सुखदेव सिंह ने बताया कि वे रात को गांव सिंघावाला से अकाल गढ़ की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक आवारा पशु आ गया। उसे बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

सुखदेव सिंह ने आगे बताया कि हादसे के दौरान कार का एयरबैग खुल गया जिससे सभी यात्रियों की जान बच गई। इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है।