दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली (Dalip Singh Rana aka The Great Khali) बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की सनातन हिंदू जोड़ो पदयात्रा (Sanatan Hindu Couples Walk) में शामिल हुए। उन्होंने देश को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर हल्ला बोला। साथ ही हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने डर भी दिखाया।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर में पूर्व रेसलर द ग्रेट खली ने हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर हल्ला बोला। ग्रेट खली ने कहा कि हिंदुओं एक हो जाओ वरना हम सब का हाल भी बांग्लादेश जैसा होगा। दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को समर्थन दिया है।
खजुराहो एयरपोर्ट पर द ग्रेट खली ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि वक्त आ गया है कि सभी हिंदुओं को अब एक हो जाना चाहिए वरना भारत का हाल भी बांग्लादेश की तरह होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिंदू जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन करना चाहिए। जिस तरह वह लोगों को जगाने का काम कर रहे हैं, हिंदुओं को भी अब जाग जाना चाहिए।
द ग्रेट खली यही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो हाल हिंदुओं का हो रहा है, अगर भारत के हिंदू सही समय पर नहीं जागा तो वही हाल भारत में भी होगा। इसलिए हम सबको मिलकर कोशिश करना चाहिए कि भारत हिंदू राष्ट्र बने।
बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा निकाली जा रही सनातन हिंदू पदयात्रा में देश के अलग-अलग राज्यों से कई हस्तियां पहुंच रही हैं। पदयात्रा का सोमवार को चौथा दिन था। इसी पदयात्रा में द ग्रेट खली पहुंचे थे। यात्रा में शामिल होने के बाद खजुराहो एयरपोर्ट पर उन्होंने हिंदुओं को आगाह करते हुए एकजुट रहने का संदेश दिया।