Breaking News

सैनी हत्याकांड के दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

 हरियाणा में हिसार जिला के हांसी के कारोबारी व जजपा नेता रविंद्र सैनी की लगभग तीन महीने पहले हुई हत्या के मामले में दो आरोपियों को रविवार को न्यायिक हिरसत में भेज दिया गया। आरोपियों सुमित उर्फ मंत्री और मनीष उर्फ चेयरमैन की आठ दिन की पुलिस हिरसत अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दोनों को 27 सितंबर को हांसी स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया था। ​​​​​​​हांसी जिला पुलिस मुख्यालय के पुलिस संजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि आरोपियों से तीन पिस्तौल बरामद किए हैं। जिनमें से दो पिस्तौल का आरोपियों ने वारदात में प्रयोग किया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार कारतूस भी बरामद किए हैं। इस मामले में अब तक दो महिलाओं समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।