Breaking News

महिला ने पेश की ममता की मिसाल, 2,645 लीटर ब्रेस्ट मिल्क किया दान; गिनीज बुक में नाम दर्ज

एक अमेरिकी महिला ने अपने ब्रेस्ट मिल्क को दान करके एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है। एलिजाबेथ ओगलेट्री नाम की इस महिला ने 2,645.58 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।

36 वर्षीय ओगलेट्री ने 2014 में पहली बार यह रिकॉर्ड बनाया था जब उन्होंने 1,569.79 लीटर दूध दान किया था। अब उन्होंने इस रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपना दूध नॉर्थ टेक्सास के मदर्स मिल्क बैंक को दान किया। मदर्स मिल्क बैंक के अनुसार, एक लीटर स्तन दूध 11 नवजात शिशुओं को पोषण दे सकता है। ओगलेट्री के दान किए गए दूध से लगभग 350,000 शिशुओं को लाभ हुआ है।

ओगलेट्री ने बताया कि उनके पास दूध बहुत अधिक मात्रा में बनता था और उन्होंने इसे फेंकने के बजाय दान करना उचित समझा। उन्होंने कहा, मेरा दिल बहुत बड़ा है। आखिरकार, मेरे पास पैसे नहीं हैं। मैं अच्छे कामों के लिए बार-बार पैसे नहीं दे सकती, क्योंकि मेरा एक परिवार है, जिसका मुझे भरण-पोषण करना है। इसलिए दूध दान करना ही सही लगा।

ओगलेट्री ने अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद से ही दूध दान करना शुरू किया था। उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि खुद के दूध को भी दान किया जा सकता है। अस्पताल में नर्सों ने उन्हें इस बारे में बताया था। ओगलेट्री के अनुसार, दूध दान करना दुनिया की सबसे अच्छी भावनाओं में से एक है। उनका मानना है कि इससे न केवल शिशुओं को पोषण मिलता है बल्कि दूध दान करने वाली महिलाओं को भी मानसिक संतुष्टि मिलती है।