पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा रेलवे स्टेशन (Quetta Railway Station) पर जोरदार धमाका हो गया है. इस भीषण धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि इससे अधिक संख्या में लोग घायल (Injured) हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मरने वालों का संख्या बढ़ भी सकती है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है. हादसे की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि क्वेटा में दो बम ब्लास्ट हुए. एक धमाके में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दूसरे धमाके में करीब 15 लोग घायल हो गए. यह बम ब्लास्ट किसने क्या किया, क्यों किया, इसकी पड़ताल की जा रही है. फिलहाल इस हादसे की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है.जब धमका हुआ उस वक्त स्टेशन पर काफी भीड़ थी क्योंकि यहां एक पैसेंजर ट्रेन को जाना था और एक पैसेंजर ट्रेन को आना था.
धमाके के बाद क्वेटा रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई. वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह एक हेवी बम ब्लास्ट था. जानकारी के मुताबिक, जब जाफर एक्सप्रेस भिंडी की तरफ जा रही थी, उसी वक्त जोरदार धमाका हुआ.