इस साल की सबसे चर्चित फिल्म देवरा पार्ट 1 सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म के जरिए जान्हवी कपूर ने अपना साउथ डेब्यू किया है। वहीं फिल्म में पहली बार जूनियर एनटीआर के साथ जान्हवी की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिली। फिल्म में सैफ अली खान का रोल भी काफी दमदार है। जानिए किस दिन ओटीटी पर देख सकेंगे फिल्म।
इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
देवरा के आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म की ओटीटी रिलीज की जानकारी सामने आई है। देवरा मूवीज के एक्स पेज पर जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का एक धांसू पोस्टर साझा किया है और साथ में लिखा, #DevaraOnNetflix देवरा नेटफ्लिक्स पर 8 नवंबर से देख सकेंगे।
सिनेमाघरों में कब हुई थी रिलीज
जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ को 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसका हुई। फिल्म में जूनियर एनटीआर ने डबल रोल निभाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘देवरा’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया है, वहीं दुनियाभर में यह 403.83 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
इन भाषाओं में उपलब्ध होगी फिल्म
‘देवरा’ का प्रीमियर 8 नवंबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर होगा। यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध होगी, जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं वह अब इसे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आसान से घर बैठे देख सकते हैं। ‘देवरा’ की कहानी एनटीआर की है। वह फिल्म में विलेन बने सैफ अली खान के साथ मिलकर समुद्र के जरिए गैर कानूनी कामों को अंजाम देते हैं, लेकिन एक दिन देवरा का हृदय परिवर्तन हो जाता है और फिर कहानी में नया मोड़ आता है।