हरियाणा सरकार ने दीपावली के दिन राज्य के अध्यापकों को बड़ी सौगात दी है। शिक्षा विभाग ने 374 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) और 94 हेडमास्टरों को प्रमोशन देकर उन्हें प्रिंसिपल बनाया है। सरकार का यह कदम शिक्षा क्षेत्र को मजबूती देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सिर्फ प्रमोशन ही नहीं, बल्कि राज्य के 707 नवनियुक्त क्लर्कों को भी विभिन्न स्कूलों में अलॉट कर दिया गया है। यह कदम स्कूल प्रशासन को बेहतर बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल के रूप में देखा जा रहा है। नए क्लर्कों की तैनाती से स्कूलों की प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है।
वहीं दिवाली से एक दिन पहले भी सरकार ने प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया था। सरकार ने एक साथ 36 अधिकारियों के तबादले किए थे। इसके साथ ही 23 इंस्पेक्टरों को डीएसपी पद पर प्रमोट कर दिया गया था।