Breaking News

हरियाणा में दिवाली पर 6 जगहों पर लगी भीषण आग

हरियाणा में दिवाली के दिन कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आई है। रेवाड़ी में दिवाली के दिन आतिशबाजी के दौरान 6 जगहों पर आग लग गई,जिसकी वजह से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। दरअसल रेवाड़ी में चार गांवों के खेतों के अलावा बीएमजी मॉल के पास डंपिंग प्वाइंट एमआरएफ सेंटर और आजाद चौक पर एक दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। रेवाड़ी के अलावा फरीदाबाद और अंबाला शहर से भी आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं।

31 अक्टूबर वीरवार को दिवाली के त्यौहार के दिन रेवाड़ी के बीएमजी मॉल के पास डंपिंग प्वाइंट एमआरएफ सेंटर बनाया हुआ है, जहां स्थानीय लगो कूड़ा कचरा डालते हैं, दिवाली रात में साढ़े 10 बजे के आस-पास पटाखों की चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग लपटें तेज हो गई, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल हो गया। आनन-फानन में घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया। घटना के बारे में पता लगते ही दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंच गई, 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सीसीटीवी कैमरे की दुकान में आग

दूसरी तरफ रेवाड़ी में आजाद चौक पर सीसीटीवी कैमरे की दुकान है, जहां पर दिवाली के दिन देर रात आग लग गई थी। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया था। रेवाड़ी के हांसाका, नया, खुशपुरा और प्राणपुराआतिबाजी से धुआं-धुआं हुआ हरियाणा: दिवाली पर 6 जगहों पर लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

रेवाड़ी के अलावा अंबाला, फरीदाबाद और हिसार से भी दिवाली के दिन आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। हिसार के मोहल्ला सैनियान में इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम है, जिसकी चौथी मंजिल पर करीब साढ़े 11 बजे दिवाली के दिन आग लग गई। अंबाला के रामबाग पार्किंग में आतिशबाजी के दौरान आग लग गई, जिसमें 4 कारें और एक ऑटो रिक्शा जल गया। अंबाला के क्रॉकरी शॉप में भी आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया।

दूसरी तरफ फरीदाबाद में एनएचपीसी पावर हाउस के पास पार्किंग में दो बसें खड़ी हुई थीं, जिनमें आग लगने की घटना सामने आई है। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया,गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है। गांव के खेतों में भी आग लगने की घटना सामने आई है। लगातार आग लगने की घटना के बाद दमकल विभाग भी अलर्ट हो गया, देर रात तक दमकल विभाग की गाड़िया आग बुझाने में लगी रहीं।