Breaking News

CM मान ने पंजाब को देश का डिजिटल हब बनाने के वादे के तहत टेलीपरफॉर्मेंस ग्रुप के CEO से की मुलाकात

पंजाब सरकार के मिशन निवेश को लगातार सफलता मिल रही है। आज, टेलीपरफॉर्मेंस ग्रुप के सीईओ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की और मोहाली में निवेश करने की अपनी इच्छा जताई। मुख्यमंत्री मान ने ग्रुप को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निवेश से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। साथ ही, यह पंजाब को एक अत्याधुनिक डिजिटल हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

मीटिंग में मुख्यमंत्री के अलावा, मंत्री तरूणप्रीत सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान, ग्रुप के विस्तार के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने ग्रुप को आश्वस्त किया कि राज्य में निवेश करने में उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं बहुत जल्द पूरी कर ली जाएंगी।

यह पहली बार नहीं है जब किसी बड़ी कंपनी ने पंजाब में निवेश करने में दिलचस्पी दिखाई हो। इससे पहले, बीएमडब्ल्यू ने भी फतेहगढ़ साहिब में एक प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई थी।