जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नेकां-कांग्रेस गठबंधन के पास पूर्ण बहुमत है। कुछ उलट न हुआ तो सरकार यही बनाएंगे। संभव है कि सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कश्मीर में हो, क्योंकि इस समय अधिकारिक तौर पर दरबार कश्मीर में है।
सरकार अगले कुछ दिन में बननी है, जबकि जम्मू में दरबार एक नवंबर को लगेगा। ऐसे में संभव है कि समारोह श्रीनगर में ही होगा। बावजूद इसके जम्मू सचिवालय में इसकी तैयारियां होने लगी हैं।
बता दें कि जम्मू में दरबार मूव की प्रथा तो खत्म हो चुकी है, लेकिन हर विभाग के उच्च अधिकारी और उप राज्यपाल तक छह महीने के लिए जम्मू और छह महीने के लिए अधिकारिक तौर पर कश्मीर में रहते हैं, ताकि दोनों संभागों के कार्य बाधित न हों।
जानकारी के अनुसार, जम्मू और श्रीनगर दोनों सचिवालयों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को आने वाले दिनों के लिए सुरक्षा के लिहाज से रणनीति बनाने के लिए कहा गया है। यातायात पुलिस को भी एक व्यापक प्लान बनाने के लिए कहा गया है, ताकि सरकार बनने पर मूवमेंट में कोई दिक्कत न आए।