यूरोपीय संघ (European Union) की शक्तिशाली कार्यकारी शाखा के एक सदस्य व प्रभावशाली फ्रांसीसी अधिकारी (French member ) ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) के नेतृत्व पर सवाल उठाने के बाद सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। फ्रांसीसी उद्यमी और ईयू के विशाल आंतरिक बाजार के आयुक्त थिएरी ब्रेटन (Thierry Breton) ने ऐसे समय में वॉन डेर लेयेन के नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं, जब वह अगले पांच साल के लिए एक नयी टीम बनाने की कोशिशों में जुटी हैं। ब्रेटन ने आरोप लगाया कि वॉन डेर लेयेन भावी आयोग में उनकी जगह एक अन्य फ्रांसीसी अधिकारी को नामित करने के लिए उनके पीछे पड़ गई थीं।
ईयू की शीर्ष अधिकारी को भेजे अपने त्यागपत्र की प्रति ‘एक्स’ पर साझा करते हुए ब्रेटन ने कहा कि वॉन डेर लेयेन का कदम ‘आपत्तिजनक शासन का एक और सबूत है… मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि अब मैं ‘कॉलेज ऑफ कमिश्नर’ में और सेवाएं नहीं दे सकता।’ यूरोपीय आयोग ईयू के 27 सदस्य देशों के लिए कानून का प्रस्ताव करता है और यह सुनिश्चित करता है कि दुनिया के सबसे बड़े व्यापारिक समूह को नियंत्रित करने वाले नियमों का सम्मान किया जाए। यह आयोग ‘कॉलेज ऑफ कमिश्नर’ से लैस है, जिसमें कृषि, वित्त, प्रतिस्पर्धा, सुरक्षा और प्रवासन नीति सहित अन्य सरकारी मंत्रियों के समान पोर्टफोलियो वाले कमिश्नर शामिल होते हैं।