चंडीगढ़ में आज किसानों के साथ सी.एम. भगवंत मान ने मीटिंग की। इस दौरान वित्त मंत्री हरपाल चीमा भी मौजूद थे। बी.के.यू. उगराहा के किसानों के साथ चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में हुई। मीटिंग के बाद हरपाल चीमा ने कहा कि आज की मीटिंग काफी सफल रही। बैठक में कृषि नीति को लेकर विशेष चर्चा हुई। इस दौरान किसानों के साथ कैसे भूमिगत पानी को बचाना है तथा नहरी पानी के प्रयोग पर चर्चा की गई।
बता दें कि सी.एम. मान की किसानों के साथ मीटिंग खत्म हो चुकी है तथा इसके बाद मीडिया को संबोधित करते हरपाल चीमा ने कहा कि मीटिंग में किसानों की तमाम मांगों को लेकर विशेष बातचीत हुई है। अलग-अलग किसान जत्थेबंदियों की राय ली जाएगी तथा इसके बाद खेती नीति को लागू किया जाएगा। वहीं फसलों की विभिन्नता बारे भी विशेष चर्चा की गई।