पाकिस्तान में पिछले दो महीनों के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 293 लोग मारे गए और 564 अन्य घायल हुए हैं।
यह जानकारी पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी है। एजेंसी ने कहा कि देश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के कारण 19,572 घर, 39 पुल और कई विद्यालय आंशिक रूप से या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
एजेंसी ने बताया कि 01 जुलाई से 31 अगस्त तक लगभग 1,077 पशुधन भी मारे गए हैं। सबसे अधिक नुकसान और हताहतों की खबर पूर्वी पंजाब प्रांत से मिली, जहां मूसलाधार बारिश के कारण 112 लोगों की जान चली गई और 302 अन्य घायल हुए हैं। इसके बाद उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 88 लोगों की मौत और 129 घायल हुए। एजेंसी ने कहा कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में मध्यम स्तर से भारी बारिश होने की उम्मीद है।