राष्ट्रीय राजधानी की दिल्ली सरकार इन दिनों हरियाणा वासियों पर मेहरबान नजर आ रही है. दरअसल, सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने प्रदेश के गुभाना गांव के लिए 848 नंबर के प्रस्तावित रुट पर बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. बता दें कि 15 साल बाद गुभाना- माजरी गांव में डीटीसी की सेवा को दोबारा से शुरू किया गया है.
बस से पहुंचे परिवहन मंत्री
गौरतलब है कि परिवहन मंत्री नजफगढ़ से बस द्वारा गांव गुभाना पहुंचे और गुभाना- माजरी से नजफगढ़, तिलक नगर दिल्ली तक डीटीसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रूट पर बस सेवा शुरू होने के बाद लोगों में काफी खुशी देखी गई. इस मौके पर मंत्री गहलोत ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा काफी लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी. लोग काफी समय से यहां दिल्ली जैसी अच्छी कनेक्टिविटी नहीं होने की शिकायत कर रहे थे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हमने सार्वजनिक परिवहन को मजबूती प्रदान करने का काम किया है.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
लोगों को बस यात्रा के लिए 2 किलोमीटर पैदल चलकर नहीं जाना पड़ेगा. इस रूट पर बस सेवा के शुरू हो जाने के बाद गुभाना और आसपास के गांव के लोगो के लिए यात्रा सुगम हो जाएगी. सोशल मीडिया हैंडल X पर परिवहन मंत्री ने गुभाना माजरी गांव को बधाई देते हुए ये जानकारी साँझा की.