Thursday , September 19 2024
Breaking News

हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले- बल्ले, सरकार ने बढ़ाया मंहगाई भत्ता

हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों (Haryana Govt Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर वर्ग को रिझाने में जुटी बीजेपी की नायब सैनी सरकार ने पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन-पेंशन ले रहे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मंहगाई भत्ता (DA) में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है.

Karamchari

DA में बढ़ोतरी का तोहफा

प्रदेश की बीजेपी सरकार ने छठे वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता (DA) में 9% बढ़ोतरी का तोहफा दिया है. इसके बाद, अब इन्हें 230 प्रतिशत की बजाय 239 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलेगा.

इन कर्मियों का 16% बढ़ा DA

इसी तरह पांचवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे कर्मचारियों को DA में 16% बढ़ोतरी की सौगात दी गई है. अब इन्हें 427 प्रतिशत की बजाय 443% मंहगाई भत्ता मिलेगा. वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

1 जनवरी से मिलेगा लाभ

वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि DA में बढ़ोतरी का लाभ 1 जनवरी 2024 से मिलेगा. जनवरी से जून तक की बकाया राशि अगले महीने मिलने वाले वेतन के साथ खाते में आएगी, जबकि जुलाई के वेतन में बढ़ा हुआ भत्ता शामिल होगा. बता दें कि हरियाणा में सातवां वेतन आयोग लागू है, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में कर्मचारी और पेंशनर्स पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन तथा पेंशन ले रहे हैं.