हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने अग्निवीर युवाओं को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि अग्निवीरों को हरियाणा पुलिस भर्ती और माइनिंग गार्ड की भर्ती में 10% आरक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा ग्रुप B और C की भर्ती में उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी.
हरियाणा सीएम की घोषणा
CM सैनी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से भर्ती कांस्टेबल, माइनिंग गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डन और SPO के पदों पर सीधी भर्ती में हरियाणा में अग्निवीरों को 10% क्षैतिज आरक्षण (Horizontal Reservation) दिया जाएगा.
बिना ब्याज 5 लाख रूपए लोन
हरियाणा सरकार ने ग्रुप C की भर्ती में भी अग्निवीर युवाओं के लिए 5% आरक्षण देने की घोषणा की. वहीं, जो अग्निवीर चार साल बाद अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें बिना ब्याज 5 लाख रूपए का लोन दिया जाएगा.
अग्निवीर को लेकर मचा था बवाल
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने अग्निवीर योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर खूब सियासी हमलें किए थे. वहीं, लोकसभा के संसद सत्र में भी इसको लेकर खूब बवाल मचा था.