Breaking News

4 अगस्त को चंडीगढ़ आएंगे अमित शाह, नए कानूनों के लिए बने सेंटर का करेंगे उद्घाटन

देशभर में 1 जुलाई से केंद्र सरकार द्वारा तीन नए कानून पास किए गए थे. इनमें भारतीय नया संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 शामिल थे. इन्हीं कानूनों के लिए चंडीगढ़ पुलिस द्वारा बनाए गए केंद्र का उद्घाटन करने गृहमंत्री अमित शाह 4 अगस्त को राजधानी आएंगे. इस दौरान वह अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. इसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री करेंगे उद्घाटन

बता दें कि पुलिस द्वारा इन कानूनों के तहत दर्ज़ होने वाले मुकद्दमों की निगरानी रखने के लिए केंद्र बनाया गया है. केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा. आपराधिक मामलों में इन्हीं कानून के तहत अब मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं.

बता दें की चंडीगढ़ पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य संहिता को लागू करने के लिए एक ऐप लॉन्च किया गया था, जिसमें कानून से जुडी सारी जानकारियां उपलब्ध करवाई गई हैं. इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के माध्यम से साधारण जनता भी नए और पुराने कानून के बीच के अंतर को आसानी से समझ सकती है.

550 फ्रंटलाइन अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

बता दें कि 22 दिसंबर 2023 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ का दौरा किया था, उस दौरान उन्होंने आला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था नए कानूनों को जल्दी से जल्दी लागू करवाया जाए. इसी क्रम में पुलिस द्वारा 550 फ्रंटलाइन अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया था.