हरियाणा क़े जो युवा पुलिस भर्ती क़े इंतजार में है, उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है. HSSC की तरफ से 6 हजार पदों पर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती क़े लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई है. जिन लोगों ने पहले आवेदन किया था उन्हें दोबारा आवेदन की जरूरत नहीं है. HSSC ने इससे पहले भी इन पदों क़े लिए आवेदन मांगे थे.
HSSC के मुताबिक, 6 हजार पदों पर कांस्टेबल भर्ती होनी है. इसमें से 1 हजार पद महिलाओं के लिए हैं और 5 हजार पद पुरुष अभ्यर्थियों क़े लिए है.
ओवरएज युवाओं कों भी मिला मौका
12वीं युवा इस भर्ती क़े लिए आवेदन कर सकते है. वहीं, इसके लिए 18 से 25 वर्ष के बीच की उम्र वाले युवा आवेदन कर सकते है. जिन युवाओं ने पहले ही इस भर्ती के लिए आवेदन किया था और अब वे ओवरएज हो चुके हैं, वे भी इसके लिए आवेदन करने क़े योग्य है. सरकार ने इन युवाओं कों आयु में छूट दी है. इन पदों पर आवेदन करने क़े लिए फीस जमा कराने की जरूरत नहीं है. HSSC मानदंड क़े अनुसार उम्मीदवारों को PMT के बाद फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना होगा.
यह रहेगा दौड़ का क्राइटेरिया
इसमें पुरुषों को ढाई किलोमीटर की दौड़ 12 मिनट में पूरी करनी होगी. वहीं, महिलाओं को 6 मिनट में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. इसके अलावा, एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों कों 1 किलोमीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी होगी. भर्ती के लिए 94.5 % नॉलेज टेस्ट का रहेगा. कुल 100 अंक होंगे और निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. हर प्रश्न के लिए 0.945 अंक होंगे. पेपर में जनरल स्टडीज, जनरल साइंस, करंट अफेयर, जनरल रीजनिंग, कृषि, पशुपालन, न्यूमेरिकल सहित अन्य फील्ड से संबंधित सवाल आएंगे.
पुलिस परीक्षा में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के लिए 10 फीसदी और हरियाणा की बेसिक जानाकारी के लिए 20 फीसदी अंक मिलेंगे. ऐसे में जो भी युवा पुलिस में भर्ती होना चाहते है, उनके लिए सुनहरा मौका है. अगर वह योग्यता रखते है तो आवेदन कर सकते है.