रिपोर्ट:- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
सहारनपुर। ९ जुलाई से श्री सनातन धर्म मंदिर सभा द्वारा अंबाला रोड स्थित सुभाष नगर पार्क में होने वाले त्रिदिवसीय योग शिविर में जिज्ञासुओं को दैनिक जीवन में उपयोगी योग सूत्र देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण ने अपनी सहमति दे दी है। दो दिन पूर्व ही हिमालय में एक अंतरराष्ट्रीय योग समागम से लौटे योग गुरु ने सनातन धर्म मंदिर सभा के शिष्ट मंडल में शामिल यशपाल त्रेहान, आई आई ए अध्यक्ष अनूप खन्ना और मनोज कुमार आदि से कहा कि मैं जीवन में जितने कदम भी चल पाया हूं उसका आधार मेरे शहर की मिट्टी और यहां के वासियों से मिला प्रेम व प्रेरणा है, मेरे शहर के बच्चे और युवा योग से जीवन में आगे बढ़ने की राह पाएं, बुजुर्ग अपने जीवन में सच्चे सुख को अनुभव कर मानव जन्म साकारथ लें और उसमें मै अपने अनुभवों की पूंजी लेकर सहयोगी हो सकूं ये मेरा सौभाग्य है।
अनूप खन्ना एडवोकेट ने बताया कि गुरुदेव की छत्रछाया में ये त्रिदिवसीय शिविर ९ से ११ जुलाई प्रतिदिन सुबह ६ से सात बजे तक सभी के लिए नि:शुल्क चलेगा। उन्होंने बताया कि गुरुदेव स्वामी भारत भूषण ने ही गत वर्ष इस प्राचीन सनातन धर्म मंदिर के जीर्णोद्धार की आधारशिला रखी थी और नया रूप ले चुके मंदिर का लोकार्पण भी उनके ही कर कमलों से इस योग शिविर के तत्काल बाद किया जाएगा। सभा के प्रतिनिधि मनोज कुमार और यशपाल त्रेहान ने कहा कि इतने कम समय में ही पूर्ण हो रहे मंदिर जीर्णोद्धार से नया रूप ले चुके मंदिर को लेकर सुभाष नगर वासियों में खास उत्साह है कि सभी के सामूहिक सहयोग से ये कार्य प्रभु ने इतने कम समय में कैसे पूर्ण करा दिया पता ही नहीं चला।