पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने गुरुवार को विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संगरूर क्षेत्र के गन्ना किसानों के बैंक खातों में सोमवार तक गन्ने की बकाया राशि 1.05 करोड़ रुपये डाली जाए। इसके अलावा उन्होंने संगरूर के जिला उपायुक्त को इस महीने के अंत तक भगवानपुरा शुगर मिल से किसानों को बकाया राशि (लगभग 6.95 करोड़ रुपये) जारी करवाने के लिये भी निर्देश दिये। कृषि मंत्री ने यह निर्देश गुरुवार को अपने दफ़्तर में संगरूर जि़ला प्रशासन, मेसर्स भगवानपुरा शुगर मिल, धूरी के प्रबंधकों और गन्ना किसान संघर्ष समिति, धूरी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान जारी किये।
गन्ना किसानों की समस्याओं को सुनते हुये खुड्डियां ने संगरूर के जिला उपायुक्त जतिन्दर जोरवाल को यह भी सुनिश्चित बनाने के लिये कहा कि गन्ना किसानों को खऱीद और लिफ्टिंग (उठवाई) में ढील जैसी किसी भी अनियमितता के कारण अपनी फ़सल बेचने में कोई दिक्कत पेश न आये। संगरूर के जि़ला अधिकारियों ने कृषि मंत्री को बताया कि भगवानपुरा शुगर मिल द्वारा अमलोह, बुढ्ढेवाल, मुकेरियाँ और नकोदर में स्थित चीनी मिलों के द्वारा लगभग दो लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करवायी गयी है, क्योंकि धूरी यूनिट को चालू नहीं किया गया। खुड्डियां ने कहा कि किसी को भी अन्नदाता का शोषण नहीं करने दिया जायेगा और किसानों के हितों की रक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि देश भर में पंजाब गन्ना किसानों को सबसे अधिक स्टेट ऐग्रीड प्राइस (एस.ए.पी.) देने वाला राज्य है। एस.ए.पी. में वृद्धि से अब किसानों को अपनी पैदावार का 391 रुपये प्रति क्विंटल भाव मिल रहा है।