Breaking News

वेकेशन प्लेस से लेकर कई धार्मिक स्थलों का किफायती टूर पैकेज लेकर आया है IRCTC, बस इतना है किराया

भारतीय रेलवे (Indian Railways) का उपक्रम इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन (IRCTC) आए दिन अपने यात्रियों (passengers) के लिए शानदार टूर पैकेज लाता रहता है. इसमें वेकेशन प्लेस से लेकर धार्मिक स्थल (religious place) शामिल होते हैं. अगर आप मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडू और इंदौर जैसे शहरों की खूबसूरती को पास से देखना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए किफायती टूर पैकेज लेकर आया है.

4 रातों और 5 दिनों का यह हवाई टूर पैकेज 24 जनवरी, 2024 से शुरू होगा. इस पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से होगी. इस पैकेज के जरिए आप उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडू और इंदौर घूम सकते हैं. खास बात है कि इस पैकेज के जरिए आपको ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने का भी मौका मिलेगा. पैकेज में यात्रियों को जाने-आने की हवाई यात्रा, ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था की जाएगी.

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Indore Ujjain Mandu Ex Delhi (NDA31)
डेस्टिनेशन कवर- इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर और मांडू
प्रस्थान करने की तारीख- 24 जनवरी, 2024
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
टूर की अवधि- 5 दिन/4 रात
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
क्लास- कंफर्ट

प्रति व्यक्ति खर्च 27,210 रुपये से शुरू
टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 27,210 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 28,250 रुपये चुकाने होंगे. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 34,220 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 26,180 रुपये और बिना बेड का 23,970 रुपये चार्ज है. 5 साल से छोटे बच्चे के लिए 20,070 रुपये खर्च करने होंगे.

कैसे कराएं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए आप बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.