Breaking News

लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और AAP नेताओं की अहम बैठक, यह अपडेट आया सामने

लोकसभा चुनाव 2024 में एकजुटता से लड़ने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के घटक दलों में सीट शेयरिंग को लेकर वार्ताओं का दाैर जारी है। इसी बीच कांग्रेस की अलायंस कमेटी के प्रमुख मुकुल वासनिक के हवाले से जानकारी सामने आई है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर वार्ता का दाैर अभी किसी फाइनल फैसले पर नहीं पहुंचा और जल्द ही इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है। मुकुल वासनिक के मुताबिक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एकजुटता से मिलकर चुनाव लड़ सकती हैं।

 

मुकुल का यह बयान उनकी तरफ से आम आदमी पार्टी के साथ हुई वार्ता के बाद आया है। लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) की सोमवार (8 जनवरी) को बैठक हुई। इसके बाद कांग्रेस की अलायंस कमेटी के प्रमुख मुकुल वासनिक ने कहा कि बहुत अच्छी बैठक थी। अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रतिनिधियों को बैठक के लिये भेजा। दो से ढाई घंटे चर्चा हुई। बड़े अच्छे माहौल में चर्चा हुई है। उन्होंने आगे कहा, ”ये चर्चा आगे भी चलेगी. कुछ दिनों में हम फिर मिलेंगे, जिसमें हम सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देंगे, क्या चर्चा हुई उस पर टिप्पणी नहीं कर सकते. थोड़ा इंतजार करिये. पूरी जानकरी देंगे। दोनों ही पार्टियां इस गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. बीजेपी को कड़ी टक्कर देंगे।”