इस नीलामी में कुल 332 खिलाड़ियों पर बोली लगी. दस टीमों के लिए कुल 77 स्थान उपलब्ध थे। उनमें से केवल 72 खिलाड़ी मंगलवार को नीलामी में बिके। इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क टॉप पर रहे. इसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये.
टॉप खिलाड़ियों में पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा. डेरेल मिशेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा. हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि अल्ज़ारी जोसेफ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा।
नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी:
समीर रिज़वी – 8.40 करोड़ (बेस प्राइस 20 लाख), मुस्तफिजुर रहमान – 2 करोड़ (बेस प्राइस 2 करोड़), इरवाली अविनाश – 20 लाख (बेस प्राइस 20 लाख), रचिन रवींद्र – 1.80 करोड़ (बेस प्राइस 50 लाख), शार्दुल ठाकुर . – 4 करोड़ (बेस प्राइस 2 करोड़), डिरेल मिशेल – 14 करोड़ (बेस प्राइस 1 करोड़)