पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पंजाब के सभी पुलिस कमिश्नरों एवं एसएसपी से अहम बैठक की। बैठक में सीएम मान ने नशों के खिलाफ आरपार की लड़ाई को और तेज करने को कहा। सीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे अफसर बिना किसी दबाव से दिलेरी से काम करें ताकि हमारे 3 करोड़ पंजाबी सुरक्षित रहें।
बैठक के बारे में डीजीपी गाैरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध माइनिंग पर पूरा शिकंजा कसा जा रहा है और आगे भी कसा जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि धरनों के कारण जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए। डीजीपी ने बताया कि ड्रग तस्करी और गैंगस्टरवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति जारी रहेगी। आर्गनाइज्ड क्राइम के खिलाफ जंग जारी रहेगी।