नंगल फ्लाईओवर के निर्माण कामों की प्रगति सम्बन्धी पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने संतोष का प्रगटावा किया है।
आज यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय में साप्ताहिक समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये उन्होंन निर्माण कंपनी की तरफ से बीते कुछ दिनों से निर्माण सम्बन्धी कामों में लाई गई तेज़ी पर संतोष का प्रगटावा करते हुये निर्माण कंपनी के अधिकारी को हिदायत की जैसे ही रेलवे लाईन पर होने वाले निर्माण का काम मुकम्मल होता है तो बाकी रहते काम को मुकम्मल करने के लिए काम की रफ़्तार और तेज कर दी जाये।
मीटिंग के दौरान उन्होंने प्रशासन के अधिकारी हिदायत कि नंगल कुष्ठ आश्रम के निवासी को अगले दो दिनों में पूरी तरह नयी जगह पर तबदील कर दिया जाये और इस जगह को खाली करके फ्लाईओवर से सम्बन्धित होने वाले निर्माण का काम शुरू करवाया जाये।
स. बैंस ने निर्माण कंपनी और रेलवे के दरमियान चल रहे मसलों को भी मौके पर हल करवाया।
कैबिनेट मंत्री ने नगर कौंसिल नंगल के अधिकारियों को हिदायत की शहर की सड़कों की मुरम्मत के कार्य में भी तेज़ी लाई जाये और साथ ही शहर की स्ट्रीट लाईटों और सी. सी. टी. वी. कैमरों को भी दुरुस्त किया जाये। नंगल फ्लाईओवर सम्बन्धी आगामी साप्ताहिक मीटिंग 3 जुलाई, 2023 को होगी।