देश (Country) के कुछ हिस्सों (some parts) में अभी भी बारिश का दौर (Still rainy season) जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कई राज्यों में 30 सितंबर तक बारिश (Forecast rain) होने का अनुमान है. इतना ही नहीं कई इलाकों में तो बिजली गिरने (Possibility of lightning) की भी संभावना जताई गई है. राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में आज यानी 24 सितंबर को आशिंक रूप से बादल (Partly cloudy) छाए रह सकते हैं और कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. आईएमडी ने आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, एमपी, यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों में बारिश की संभावना जताई है।
आज कहां-कहां होगी बारिश
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शनिवार को हुई बारिश के बाद गर्मी और उमस से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में हल्की बारिश-गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा. महाराष्ट्र के नागपुर में बाढ़ के बाद हालात बेकाबू बने हुए हैं, जिसके चलते 10 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीड़ितों को मुआवजा देने का एलान किया है. आईएमडी ने नागपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार (24 सितंबर) को उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश संभव है।
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी असम, मेघालय, दक्षिणी मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, दक्षिण-पूर्व राजस्थान और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर आज भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश हो सकती है।