Breaking News

G-20 समिट में दिखी ‘भारत’ की झलक, PM मोदी के टेबल ने खींचा सबका ध्यान

राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है। दुनियाभर के दिग्गज नेता भी दिल्ली पहुंच गए हैं। इंडिया बनाम भारत पर बहस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन में अपना उद्घाटन भाषण दिया। इस दौरान सभी का ध्यान उनके टेबल ने खींचा। दरअसल, पीएम मोदी के सामने रखी टेबल पर ‘भारत’ इंग्लिश में लिखा नजर आया। किसी देश की आधिकारिक मीटिंग में उस देश के राष्ट्राध्यक्ष के आगे देश के नाम का जिक्र किया जाता है। इस बार पीएम मोदी के आगे ‘इंडिया’ के बजाए अंग्रेजी में ‘भारत’ लिखा हुआ नजर आया।

गौर हो कि इससे पहले राष्ट्रपति भवन से जी20 रात्रिभोज के निमंत्रण में ‘प्रेजिडेंट ऑफ़ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेजिडेंट ऑफ़ भारत’ लिखे जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया था, जिससे इन अटकलों को बल मिला कि केंद्र आधिकारिक रूप से देश का नाम इंडिया से भारत कर सकता है। विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह नाम बदलने का प्रयास है, क्योंकि उनके गठबंधन के नाम में इंडिया है।

शुक्रवार को बेल्जियम के ब्रसेल्स में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नाम परिवर्तन विवाद पर बात करते हुए इसे “ध्यान भटकाने वाली रणनीति” करार दिया और कहा कि ये घबराहट में उठाया जा रहा कदम है।