देहरादून: प्रदेशभर के सभी जिलों में रविवार से लेकर अगले चार दिन तक भारी बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। खासकर उत्तरकाशी और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम ने आज से लेकर 2 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
बारिश के चलते भूस्खलन का खतरा भी बढ़ जाता है। जिसके कारण मलबा और बोल्डर गिरने से कई सड़क मार्ग और राज मार्ग भी अवरुद्ध हो जाते हैं। नाले और नदी उफान पर रहते हैं जिससे जन-जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। हालही में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को खचड़ा नाला और लामबगड़ नाले में करीब 10 घंटे तक बाधित रहा। लामबगड़ नाले में हाईवे का करीब 20 मीटर हिस्सा बह गया है। यहां सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। हालांकि अभी भी नाले में पानी अधिक होने के कारण छोटे वाहन फंस हैं।
पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों की मौजूदगी में यात्रा वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है। छिनका में भी पहाड़ी से मलबा आने के कारण करीब एक घंटे तक हाईवे के दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रुकी रही। शुक्रवार रात को हुई भारी बारिश से लामबगड़ नाले में बदरीनाथ हाईवे करीब 20 मीटर तक बह गया।