Breaking News

बारिश बनी आफत: बदरीनाथ नेशनल हाईवे और अटल टनल बंद; बाढ़ से टूटे ब्रिज, सड़कों में हुए गड्ढे

देश के उत्तर पश्चिम हिस्सों में पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। एक तरफ दिल्ली में बारिश ने 41 सालों को रिकॉर्ड तोड़ दी है तो दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर हिमाचल के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी भारी बारिश देखने को मिली है। उत्तराखंड में बदरीनाथ नेशनल हाईवे बंद किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर बेहाल
दिल्ली में बीते 24 घंटों में 153 मिमी बारिश हुई। यह 41 साल में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है। इससे पहले 25 जुलाई 1982 को यहां 169.9 मिमी बारिश हुई थी। शनिवार को हुई रिकॉर्ड बारिश के बाद कनॉट प्लेस के गलियारों से लेकर लुटियंस दिल्ली के चौड़े रास्ते राष्ट्रीय राजधानी की सभी सड़कें जलमग्न हो गईं। जलजमाव के कारण मिंटो ब्रिज को बंद करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग ने बताया कि जलजमाव की लगभग 200 शिकायतें मिलीं। आईटीओ, मजनू का टीला, रोहतक रोड, रिंग रोड, पांडव नगर अंडरपास, पुराना किला रोड, सरिता विहार चौक और मथुरा रोड पर प्रगति मैदान में पानी भरने की सूचना मिली है।

अटल टनल बंद
पहाड़ी राज्य हिमाचल में भारी बारिश के बाद ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कांगड़ा, मंडी और शिमला में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम की तैनाती कर दी गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में बारिश से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की जान चली गई है। इसमें शिमला में तीन, चंबा में एक और कुल्लू में एक की मौत की खबर है। वहीं, चंबा मैं डलहौजी पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग पर बनीखेत के पास बारिश की वजह से सड़का का बड़ा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुई है। मनाली में अटल टनल को बंद कर दिया गया है।

पंजाब-हरियाणा में भी परेशानी
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया और यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के पंचकुला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और सोनीपत समेत कई क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई जबकि पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, रूपनगर और पटियाला में भी भारी बारिश हुई। दोनों राज्यों के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हरियाणा के अंबाला शहर की थोक कपड़ा बाजार की कई दुकानों के अंदर पानी भर गया।