Breaking News

‘BJP ने भारत की ‘तस्वीर’ के साथ ‘तकदीर’ को भी बदला’, जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में 74 हवाईअड्डे बनाए गए हैं। वहीं, उत्तर पूर्व में सात और हवाईअड्डे बनाए जा रहे हैं। बता दें, नड्डा त्रिपुरा के अगरला में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने पिछले नौ साल में हुए कामों पर प्रकाश डाला।

तीन लाख से अधिक सड़कों का निर्माण
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सभी राजधानियों को जोड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं, पिछले 9 वर्षों में, 3,28,000 बारहमासी सड़कों का निर्माण किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार लगातार गांवों के विकास पर भी ध्यान दे रही है। करीब 61 हजार गांवों में पक्की सड़कों का निर्माण किया गया है।

2014 के पहले और अब में काफी अंतर
नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों ने भारत की ‘तस्वीर’ के साथ-साथ ‘तकदीर’ को भी बदल दिया है। 2014 से पहले के भारत और 2014 के बाद के भारत के बीच वास्तव में काफी अंतर है। 2014 से पहले के समय में हमें भ्रष्ट देश माना जाता था। UPA सरकार के तहत हर दिन चारों ओर भ्रष्टाचार और घोटाले होते थे।

चीन के आगे डटकर खड़ी सेना
भाजपा अध्यक्ष ने चीन पर सख्ती लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि हम नारा लगाते थे कि एक देश में दो निशान-दो विधान नहीं चलेंगे। इस पर आगे बढ़ते हुए हमने धारा-370 को धराशायी कर दिया और कश्मीर को संपूर्णता के साथ भारत से जोड़ दिया। डोकलाम के समय चीन कि फौज खड़ी तो भारत की फौज भी डट कर खड़ी रही और उनको वहीं पर ही रोके रखा।

एक से एक शक्तिशाली सुरक्षा कवच बना रहा भारत
उन्होंने भारतीय सेना की मजबूती पर कहा कि आज भारत AK-203 जैसी राइफल बना रहा है। इतना ही नहीं प्रचंड हेलीकॉप्टर बना रहा है। भारत ने INS विक्रांत जैसा लड़ाकू जहाज भी बना कर दिखा दिया है और आज वो भारतीय सेना के बेड़े में शामिल है।

तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत
उन्होंने कहा कि भारत में पिछले नौ साल में बहुत कुछ बदलाव आया है। दसवें नंबर की अर्थव्यवस्था से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। भारत 470 AirBus विमान खरीदने जा रहा है और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कहते हैं कि वर्ष 2050 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।

चक्रवात में पीएम ने दी सबको ताकत
उन्होंने कहा कि गुजरात में इतना भयंकर चक्रवात आया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। एक लाख लोगों को सुरक्षित बचाया गया। केंद्र और राज्य सरकार ने समन्वय बना कर काम किया। NDRF को लगाया गया। जान माल की रक्षा की गई… ये ‘नया भारत’ है। गांव, गरीब, दलित, वंचित, शोषित, युवा और महिलाओं को अगर किसी ने ताकत दी है तो प्रधानमंत्री मोदी ने दी है।

मोदी की तारीफ करते नहीं थकते विदेशी नेता
उन्होंने कहा कि ये गरीब कल्याण अन्न योजना केवल एक अन्न योजना नहीं है। इसके कारण भारत की अति गरीबी एक फीसदी से भी कम हो गई है। आज ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मोदी को ‘बॉस’ बोलते हैं। वहीं, पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री मोदी के पांव छू कर अभिवादन करते हैं। दुनिया के तमाम देश आज अपने सबसे बड़े सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आप जानते हैं कि कांग्रेस किन बातों के लिए खड़ी होती है और सीपीएम ने आपको किस तरह का राज दिया.. और हम त्रिपुरा को किस तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। नड्डा ने लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि भाजपा का मतलब विकास है।

भाजपा अध्यक्ष ने बिश्वेश्वर नंदी से की मुलाकात
जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर पार्टी के संपर्क से समर्थन अभियान के तहत शनिवार को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित प्रशिक्षक बिश्वेश्वर नंदी से अगरतला स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।

ओलंपियन दीपा कर्माकर को प्रशिक्षित करने वाले नंदी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से भी मिला हूं, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि भाजपा अध्यक्ष मेरे घर आएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे अपने घर में इतनी बड़ी राजनीतिक हस्ती का स्वागत करते हुए बहुत गर्व हो रहा है। नड्डा ने मुझे मोदी सरकार की उपलब्धियों पर एक पुस्तिका सौंपी और इसे पढ़ने के लिए कहा।

मानस देबबर्मन से भी मिले नड्डा
इसके अलावा, नड्डा ने त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (टीपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष मानस देबबर्मन से भी उनके आवास पर मुलाकात की। वामपंथी विचारधारा से जुड़े देबबर्मन ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी और मुझे खुशी है कि नड्डा मेरे घर आए। मुलाकात के दौरान राजनीति को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। आज मुझे पता चला कि उनकी पत्नी बंगाली हैं और वह (नड्डा) संबंधित भाषा सीख रहे हैं।