रिपोर्ट अनूप पाण्डेय शुकुल बाजार अमेठी : लिखित शिकायत देने के बाद भी बिना जांच के घूस खाकर पूंजीपतियों को दिया आवास जहाँ एक तरफ पीएम मोदी और सीएम योगी भ्रष्टाचार के खिलाफ हुंकार भरते है तथा गरीबों के हित की बात करते है .वहीं दूसरी ओर ब्लॉक शुकुल बाजार के वीडियो और सचिव अपनी मनमानी करके गरीबों का हक़ मारने में लगे हुए है . गौरतलब है कि ब्लॉक सचिव तथा वीडियों ने ग्रामसभा मांझ गांव के पूंजी पतियों को आवास आवंटित कर दिया है .
विगत 2 माह पहले ग्रामसभा मांझ गांव पूरे पांडे के निवासी अनूप शास्त्री द्वारा वीडियो शुकुल बाजार को लिखित शिकायत में बताया गया कि हमारी ग्राम सभा में राजेंद्र पांडे व दुर्गेश तिवारी इन लोगों के पास काफी जमीन और पक्का घर है ये लोग आवास के पात्र नहीं है कृपया मामले की जांच कर इन लोगों के आवास को अपात्र करार दिया जाए . लेकिन हुआ उल्टा शुकुल बाजार ब्लाक के माझगांव सचिव सूरज पटेल ने आपात्रों को पात्र बनाकर आवास दिया और आवास का रुपया जारी कर सरकार की मंशा पर पलीता लगाने का काम किया है . राजेंद्र पांडे की बाउंड्री में इतनी ईट लगी है कि गरीब के दो-तीन आवास बन जाएं.. बिना जांच किए बिना कोई जवाब दिए सचिव सूरज पटेल ने लाखों रुपए इन लोगों के नाम पास करके सरकारी धन का दुरूपयोग कर रहे है और इतना ही नहीं करीब 10 वर्ष पहले बनाए गए घर की दीवाल पर थोड़ी सी दीवार खड़ी करके राजेंद्र पांडे के नाम से दोनों किस्त सरकार के खाते से ले ली गई .