Breaking News

    BJP ने जारी किया घोषणापत्र, मुफ्त रसोई गैस और दूध से लेकर समान नागरिक संहिता का किया वादा

    कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. अपने चुनावी मेनिफेस्टो में बीजेपी ने राज्य में समान नागिरक संहिता लागू करने से लेकर गरीबी परिवारों को मुफ्त दूध देने तक का वादा किया है.

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम बसरवाज बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने इस दौरान पार्टी का घोषणापत्र जारी किया, जिसमें 7 ‘A’ यानी अन्न, अक्षरा, आरोग्य, अभिवृद्धि, अदाया और अभाया को शामिल किया है.

    कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी के प्रमुख वादे

    • बीपीएल कार्ड धारकों को तीन गैस सिलेंडर मुफ्त
    • गरीब परिवारों को रोजाना आधा लीटर नंदिनी दूध मुफ्त
    • शहरी ग़रीबों के लिए पांच लाख घर
    • अटल आहार केंद्र मुफ़्त भोजन के लिए
    • वोक्कालिंगा और लिंगायत के लिए आरक्षण दो-दो प्रतिशत बढ़ाया
    • तीस लाख महिलाओं के लिए फ़्री बस पास
    • बेट्टा कुरबा, सिद्दी, तलवारा और परिवारा समुदाय को आदिवासी सूची में शामिल करना
    • पीएफआई और अन्य जिहादी संगठनों पर बैन लगाया
    • कर्नाटक में एनआरसी National Register of Citizen लागू होगा
    • अवैध शरणार्थियों को डिपोर्ट करेंगे