भक्तिमान पाण्डेय बनीकोड़र बाराबंकी। ब्लॉक क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी एक होनहार बालक ने दसवीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मंगलवार राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने उसका मुंह मीठा कराकर बधाई दी है। रामसनेहीघाट तहसील स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र आशुतोष शुक्ला है।
मंगलवार यूपी बोर्ड से घोषित 10 वीं और 12वीं के रिजल्ट में उसने अपनी कक्षा दसवीं में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए। जिसका श्रेय वह गुरुजनों और परिवार के सदस्यों को देता है। उनके पिता सूर्य प्रकाश शुक्ला शिक्षक तो माता सौम्या शुक्ला गृहणी है। मेधावी छात्र ने इंजीनियर बनने का सपना संजोए है उसने बताया कि परिजनों ने उन्हें शिक्षा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिसपर वह खरा उतरा है। क्षेत्र में होनहार बालक की चर्चाएं तेज हैं। मंगलवार शाम इसकी सूचना पर राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने विद्यालय पहुंचकर अध्यापकों की मौजूदगी में छात्र का मुंह मीठा कराया। उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना सुचारू रूप से मिल रही है।