कार हादसे के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर कहा जा रहा था कि आगे इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट किया जा सकता है। इस बीच दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा शनिवार दोपहर ऋषभ पंत के स्वास्थ्य का जायजा लेने देहरादून मैक्स पहुंचे थे। यहां उन्होंने पंत का हाल जाना और बताया कि अभी भारतीय क्रिकेटर को एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं है।
इससे पहले शुक्रवार को सक्षम हॉस्पिटल में पंत का प्राथमिक उपचार करने वाले डॉक्टर सुशील नागर ने बताया था कि, पंत को सिर पर और घुटने में चोटें आई हैं। उन्होंने बताया था कि, पंत के एक्स रे में पता चला है कि कोई हड्डी नहीं टूटी है पर उनका लिगामेंट फट गया है। इसके अलावा उनकी आंख के पास माथे पर भी घाव है। वहीं गाड़ी से निकलते हुए पंत की पीठ में भी काफी चोट लगी थी।
इससे पहले DDCA के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने बताया था कि, हमारी एक टीम ऋषभ पंत को देखने दिल्ली जा रही है, अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले आएंगे और यहीं पर प्लास्टिक सर्जरी कराएंगे।