आपको बताते चलें की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र के जिलाध्यक्ष मायाराम यादव जी के द्वारा दिनांक 12 दिसंबर 2022 को 7 सूत्री ज्ञापन जिला अधिकारी बाराबंकी को सौंपा गया था जिसे लेकर जिला अध्यक्ष माया राम यादव की अगुवाई में 21 दिसंबर 2022 से गन्ना संस्थान बाराबंकी में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भीषण ठंड में अनवरत जारी है भ्रष्टाचार में लिप्त जिले के संबंधित अधिकारियों के द्वारा आजतक समस्याओं का निस्तारण नहीं कराया गया.
जिसे लेकर श्री राम सेवा समिति उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दिनांक 30 दिसंबर 2022 को किसानों के समस्याओं के समाधान कराने के समर्थन में गन्ना संस्थान बाराबंकी से पैदल मार्च करते हुए प्रदेश के मुखिया माननीय योगी जी से समस्याओं के समाधान हेतु अवगत कराएंगे जनपद बाराबंकी के सक्षम अधिकारियों को योगी जी के बार-बार निर्देशों का भी कोई खौफ नहीं है और सरकार को बदनाम करने की नियत से किसानों के हक अधिकार एवं न्याय से वंचित रखकर साजिश रच रहे हैं.
जिसकी शिकायत हम सब लोग पैदल चलकर के लखनऊ पहुंचकर प्रदेश के मुखिया माननीय योगी जी से जनपद बाराबंकी के किसानों पर हो रहे अत्याचार के बारे में अवगत कराएंगे तथा समस्याओं के समाधान कराएं जाने तथा भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु मांग करेंगे जिस के संबंध में लिखित ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय बाराबंकी को सौंपा जा चुका है उक्त मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएनए त्यागी जिला सचिव त्रिभुवन गौतम ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश कुमार यादव भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष मायाराम यादव रामसमुझ यादव रामशरण रावत राजेंद्र तिवारी आज बहुत से लोग उपस्थित थे.