शनि दोष को दूर करने के लिए सरसों का तेल, कलौंजी या काले तिल का दान करना चाहिए. इससे शनि के कोप दृष्टि से मुक्ति मिलती है और जिंदगी में आ रही रुकावटें दूर होती हैं.
देवगुरु बृहस्पति को मजबूत करने के लिए किचन में इस्तेमाल किए जाने वाले हल्दी, केसर, केला और पीली चीजों का दान करना चाहिए. इससे शादी में रुकावट या सेहत से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.
किसी जातक की कुंडली में अगर सूर्य कमजोर स्थिति में है तो ऐसे लोगों को किचन में बना शुद्ध देसी घी, केसर, गेंहू या इससे बनी कोई भी वस्तुओं का दान करना चाहिए. सू्र्य के मजबूत होने से इंसान को हर क्षेत्र में तरक्की मिलती है.
जिस इंसान की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है. ऐसे लोगों को जल, दूध और चावल का दान करना चाहिए. इसके साथ ही चंद्रमा को मजबूत करने के लिए तुलसी में जल भी चढ़ाना चाहिए. इससे इंसान मानसिर रूप से मजबूत होता है.
कुंडली में मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए लाल रंग के फल और सब्जियों का दान करना चाहिए. इसके साथ ही हनुमान जी को आटे से बने मीठे रोट अर्पित करना चाहिए. इससे मंगल की स्थिति मजबूत होती है और घर की परेशानियों से मुक्ति मिलती है.