रूस-यूक्रेन की जंग (Russia Ukraine War) में यूक्रेनी सुरक्षा बलों (Ukrainian security forces) ने एक बार फिर दक्षिणी खेरसॉन (Southern Kherson) में पांच बस्तियों को रूसी कब्जे से छीनकर (snatched Russian occupation) अपने नियंत्रण में ले लिया है। इन क्षेत्रों में नोवोवासिलिव्का, नोवोहरीहोरिवका, नोवा कामियांका, त्रिफोनिव्का और चेर्वोन शामिल हैं। इससे पूर्व यूक्रेनी सेना की बढ़ती गति से बौखलाए रूस ने दो दिनों में ताबड़तोड़ मिसाइल हमलों से यूक्रेन के करीब 30 फीसदी ऊर्जा संयंत्रों को प्रभावित किया, जिससे देश में ब्लैकआउट जैसे हालात हैं।
यूक्रेन के दक्षिणी कमान के प्रवक्ता व्लादिस्लाव नजारोव ने पुष्टि की है कि बेरिस्लाव जिले में आने वाली पांचों बस्तियां अब पूरी तरह यूक्रेन के नियंत्रण में हैं। यहां हाल ही में रूसी सेना ने अपना कब्जा कर लिया था। बताया गया कि रूसी कब्जे से मुक्त होने पर क्षेत्र में कई जगह रूसी क्रूरता के निशान मिले हैं। अभी इनका खुलासा नहीं किया गया है।
उधर, रूस ने बौखलाकर बुधवार को भी दक्षिण और पूर्वी यूक्रेन के शहरों पर क्रूज मिसाइलों से हमले किए हैं। सोमवार और मंगलवार के हमलों में भी रूस ने यूक्रेन को ब्लैकआउट जैसी हालत में ला खड़ा किया है। यूक्रेनी ऊर्जा मंत्री हरमन हलुशेंको ने सीएनएन को बताया कि देशवासियों से बिजली बचाने के लिए ओवन, वाशिंग मशीन जैसे घरेलू उपकरणों का इस्तेमाल रोकने का आग्रह किया गया है।
जपोरिझिया परमाणु संयंत्र में बाह्य विद्युत आपूर्ति रुकी
परमाणु ऊर्जा पर नजर रखने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था आईएईए ने बुधवार को बताया कि रूसी बलों से घिरे यूक्रेन के जपोरिझिया परमाणु संयंत्र में सुरक्षा प्रणालियों के लिए जरूरी बाह्य विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है और ऐसा पांच दिन में दूसरी बार हुआ है। आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रोसी ने कहा कि संयंत्र में बैकअप डीजल जनरेटर की मदद से एटमी सुरक्षा उपकरणों को चालू रखा जा रहा है ग्रोसी ने इसे बेहद चिंताजनक बताया।
क्रीमिया पुल धमाके में रूस ने आठ संदिग्ध पकड़े
शीर्ष रूसी घरेलू सुरक्षा एजेंसी ने बुधवार को कहा कि उसने रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले मुख्य पुल पर बम धमाके में शामिल होने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एफएसबी ने कहा कि उसने शनिवार को हुए हमले के सिलसिले में पांच रूसी और तीन यूक्रेनी व आर्मीनियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है। रूस को क्रीमिया प्रायद्वीप से जोड़ने वाले ‘कर्च ब्रिज’ को क्षति से रूसी साजो-सामान को यूक्रेनी क्षेत्रों में भेजना रुका है।
पश्चिमी देशों का संकल्प, यूक्रेन को और हथियार देंगे
रूस को जवाब देने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जी-7 के देशों से तत्काल वायु रक्षा प्रणाली की मांग की है। इस पर जी-7 समेत 50 पश्चिमी देशों ने बैठक करके यूक्रेन को वायु रक्षा प्रणाली तथा और हथियार देने व सैन्य मदद की प्रतिबद्धता जताई है। उधर, बाइडन ने भी जेलेंस्की द्वारा फोन पर मांगी गई इस प्रणाली पर एयर डिफेंस सिस्टम देने का संकल्प जताया है।
परमाणु धमकी के विनाशकारी नतीजे : बाइडन
राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन युद्ध में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की परमाणु धमकी पर भड़कते हुए इसके विनाशकारी नतीजे होने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, मैं नहीं समझता कि पुतिन टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन का इस्तेमाल करेंगे। बाइडन ने टैक्टिकल परमाणु बम को लेकर कहा, मैं समझता हूं कि पुतिन के लिए इस तरह की बात करना गैर जिम्मेदाराना है। बम के इस्तेमाल के बाद उसके नतीजे क्या होंगे, यह कोई नहीं जानता।