Breaking News

पेशे से ड्राइवर शख्स ने शुरू की साइकिल यात्रा, प्रदूषण के बारे में लोगों को कर रहे जागरूक

प्रदूषण के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक व्यक्ति ने भद्रक से रायसीना हिल तक साइकिल यात्रा शुरू की। साइकिल से यात्रा करने वाले संजय कुमार पांडा ने बताया, “मैं पेशे से ड्राइवर हूं तो मैं रोज देखता हूं कि गाड़ी से कितना प्रदूषण होता है इसलिए सभी रोज पेड़ लगाएं।”

प्रदूषण

पर्यावरण में दूषक पदार्थों के प्रवेश के कारण प्राकृतिक संतुलन में पैदा होने वाले दोष को कहते हैं।प्रदूषण पर्यावरण को और जीव-जन्तुओं को नुकसान पहुँचाते हैं। प्रदूषण का अर्थ है -‘वायु, जल, मिट्टी आदि का अवांछित द्रव्यों से दूषित होना’, जिसका सजीवों पर प्रत्यक्ष रूप से विपरीत प्रभाव पड़ता है तथा पारिस्थितिक तन्त्र को नुकसान द्वारा अन्य अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ते हैं। वर्तमान समय में पर्यावरणीय अवनयन का यह एक प्रमुख कारण है। प्रकृति द्वारा निर्मित वस्तुओं के अवशेष को जब मानव निर्मित वस्तुओं के अवशेष के साथ मिला दिया जाता है तब दूषक पदार्थों का निर्माण होता है। दूषक पदार्थों का पुनर्चक्रण नही किया जा सकता है। किसी भी कार्य को पूर्ण करने के पश्चात् अवशेषों को पृथक रखने से इनका पुनःचक्रण वस्तु का वस्तु एवम् उर्जा में किया जाता है।