सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2022 घोषित होने के इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जुलाई 2022 में ही दोनों बोर्ड परीक्षा इंटरमीडिएट और मैट्रिक के रिजल्ट जारी करने वाला है. सूत्रों के मुताबिक, सीबीएसई 12वीं से पहले 10वीं क्लास के बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा. हालांकि, बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है. पिछले पैटर्न के आधार पर माना जा रहा है कि बोर्ड CBSE Result जारी करने से कुछ घंटे पहले ही इसकी सूचना दे सकता है.
सीबीएसई रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन मार्कशीट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.