पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में ब्लास्ट होने से पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह धमाका कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस संस्थान के पास एक वैन में हुआ है। धमाके के बाद वैन में आग लग गई।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस संस्थान के पास एक वैन में हुए धमाके में पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।
कराची यूनिवर्सिटी कैंपस में लगी आग का जो वीडियो सामने आया, उसमें एक सफेद वैन आग की लपटों के साथ नजर आ रही है। वैन के ऊपर से धुएं के गुबार उठ रहे हैं जबकि आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूटी हुई नजर आ रही है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वैन वाणिज्य विभाग के बगल में स्थित कन्फ्यूशियस संस्थान की ओर मुड़ी तभी उसमें धमाका हुआ और वह आग की चपेट में आ गई।