रियलमी ने हाल में दो नए स्मार्टफोन- Realme GT 2 Pro और Realme 9 4G लॉन्च किए हैं. आज यानी 12 अप्रैल को Realme 9 4G की पहली सेल है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. हैंडसेट 4G फीचर और 108MP कैमरा सेंसर के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. कुल मिलाकर कंपनी ने इस फोन में 5G स्पोर्ट नहीं दिया है और 108MP मेन कैमरे के दम पर इस फोन को बाजार में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं क्या है इसकी कीमत, ऑफर और खास फीचर्स.
ब्रांड ने इस हैंडसेट को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है, जबकि इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में आता है. इसकी पहली सेल आज यानी 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे Flipkart और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी. डिवाइस तीन कलर ऑप्शन- Meteor Black, Stargaze White, Sunburst Gold में मिल रहा है. पहली सेल में कंपनी काफी अच्छा डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. इस पर 2000 रुपये की बचत कर सकते हैं. यह इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर HDFC Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट के साथ SBI डेबिट कार्ड नॉन EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है. यानी आप इस फोन को क्रमशः 15,999 रुपये और 16,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
Realme 9 4G एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है. इसमें 6.4-inch की Full HD+ Super AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन में Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB तक RAM ऑप्शन के साथ आता है. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट में 128GB का स्टोरेज मिलता है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. इसके अलावा फोन 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ और USB टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है.