एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश नेतृत्व शनिवार को दिन भर चुनाव की मॉनिटरिंग करता रहा। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर आखरी समय तक पार्टी के कार्यकर्ता एक-एक वोट के लिए प्रयास करते दिखे।इसके लिए प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने खुद मोर्चा संभाला।
वे सभी ब्लॉकों पर चुनाव के लिए स्थापित किये गए कैम्प कार्यालय में खुद जाकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाती रहीं।उनके निर्देश पर सांसद एवं सभी जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पदाधिकारी एक-एक वोट के लिए मुस्तैद दिखे।सांसद उपेंद्र रावत ने हरख ब्लॉक,बंकी ब्लॉक एवं रामनगर ब्लॉक सहित कई कैम्प कार्यालयों के निरीक्षण किया।
विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा कुर्सी विधानसभा, राज्यमंत्री सतीश शर्मा दरियाबाद,दिनेश रावत हैदरगढ़, पूर्व विधायक शरद अवस्थी रामनगर विधानसभा में दिन भर डटे रहे।प्रदेश मंत्री देवा ब्लॉक के जिला पंचायत के सामने स्थित कैम्प कार्यालय पहुँची।वोट प्रतिशत का आंकड़ा पूछा।
पूरे जिले से आ रहे फीडबैक के आधार पर भाजपा की बड़ी जीत के प्रति आश्वस्त दिखी।इस अवसर पर रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, जंगबहादुर पटेल, विजय आनंद बाजपेई,नवीन सिंह राठौर ,सीए अश्वनी श्रीवास्तव,डॉ अवधेश वर्मा,संजीव वर्मा ,सर्वेश अवस्थी,रोहिताश्व दीक्षित मौजूद रहे।