Breaking News

भारत-पाक समेत कई देशों में ठप पड़ा Telegram, यूजर्स ने इस तरह बताई समस्‍या

इंस्टैंट मैसेजिंग एप Telegram के डाउन होने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक Telegram भारत और पाकिस्तान समेत कई देशों में ठप है। downdetector के मुताबिक टेलीग्राम के डाउन होने की शिकायक लोगों को आज यानी 2 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से आ रही है। Telegram के यूजर्स को सबसे ज्यादा सर्वर से हो रही है।

यूजर्स का सर्वर का रेस्पॉन्स ही नहीं मिल रहा है। इसके अलावा कई यूजर्स को लॉगिन करने में भी परेशानी हो रही है। यूजर्स का कहना है कि पिछले आधे घंटे से उनका एप रिफ्रेश ही नहीं हो रहा है। डाउनडिटेक्ट पर अभी तक करीब 4,000 यूजर्स ने शिकायत की है। इससे पहले इसी साल जनवरी में भी हजारों यूजर्स के लिए टेलीग्राम ठप पड़ा था। जनवरी में भी यूजर्स को इसी तरह की परेशानी हुई थी।