पद्म पुरस्कार वितरण समारोह (Padma Award Distribution Ceremony) के दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई थी जिसे देखकर लोग भावुक भी हुए और एक 126 साल के योगी (126 year old yogi) के प्रति लोगों को सिर श्रद्धा से झुक भी गया। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने पद्म पुरस्कार विजेता बाबा शिवानंद (Baba Sivananda) का जिक्र ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी किया। रविवार को मन की बात कार्यक्रम का 87वां एपिसोड प्रसारित किया गया।
पीएम मोदी ने कहा, ‘बाबा शिवानंद का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है। उनके अंदर योग का जुनून है जिस वजह से 126 साल की अवस्था में भी स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।’ पद्म पुरस्कार समारोह में उनके अभिवादन के तरीके को लेकर पीए मोदी ने कहा कि सभी ने देखा कि वह कितने विनम्र हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उनकी 126 साल की अवस्था को देखकर सभी आश्चर्य में पड़ गए। मैं भी हैरान था। जब तक लोग पलक झपकते बाबा ने नंदी मुद्रा में झुककर अभिवादन करना शुरू कर दिया। मैं भी उनके सामने कई बार झुका और बाबा जी को प्रणाम किया।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबा शिवानंद की फिटनेस की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। मोदी ने कहा, मैंने सोशल मीडिया पर बहुत सारे कमेंट देखे। लोग कह रहे थे कि बाबा शिवानंद तो अपने से चार गुना छोटे लोगों से भी ज्यादा फिट हैं। बता दें कि बाबा शिवानंद की तस्वीर सामने आई थी जिसमें पद्म पुरस्कार लेने से पहले वह पहले प्रधानमंत्री मोदी के सामने झुकते हैं और फिर राष्ट्रपति के सामने झुककर अभिवादन करते हैं।
पीएम मोदी भी उनको झुककर प्रणाम करते हैं और राष्ट्रपति उन्हें उठाते हैं। शिवानंद वाराणसी के एक संत हैं। उनका जन्म 1896 में हुआ था और आज वह 126 साल के हैं। आज भी वह घंटों योग करते हैं। वह सुबह 3 बजे उठ जाते हैं और आज भी जमीन पर एक चटाई बिछाकर सोते हैं। सिर के नीचे भी वह लकड़ी की तकिया रखते हैं। वह बहुत ही साधारण जीवन जीते हैं। सादा भोजन करते हैं और मसालों से परहेज करते हैं।